भूपालसागर-जाशमा में जैन समाज समुदाय द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।समाज के जैन पार्श्वनाथ मंदिर पर प्रातः 7:15 पर ध्वजा चढ़ाया गया। प्रातः 9:00 भगवान की पूजा अर्चना कर महावीर स्वामी की आरती की गई। गांव में पार्श्वनाथ मंदिर से शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ में निकाली गई, जैन मोहल्ला, नेहरू बस स्टैंड, गोलियों का मोहल्ला ,धोबी मोहल्ला, कुमार मोहल्ला, माली मोहल्ला आदि मोहल्लों में यात्रा निकाली गई, जिसमें नवयुवक नाचते कूदते जय जयकार करते हुए यात्रा निकाली गई। जैन समाज जाशमा के उपाध्यक्ष पवन कुमार सांखला, मंत्री एवं शांति अहिंसा विभाग से दिलीप कुमार जैन ,कोषाध्यक्ष प्रदीप चोर्डिया, समाज के गणमान्य नागरिक ख्याली लाल सांखला, धीरज मल बोर्दी या, राजमल संचेती ,अमर सिंह बोर्ड दिया, अंबालाल जैन, जीवराज सजेती, सुगन संचेती, बाबूलाल करनावट, रकब सांखला ,प्रकाश लोढा, भगवत सिंह बोर्ड दिया, नाथूलाल संचेती, पारसमल लोढ़ा, विजय कुमार सांखला, नवयुवक लकी जैन, मिहिर लोढा, अंकित जैन , आयुष जैन, विकास जैन, अंकुर चोरडी या आदि समाज के लोग उपस्थित थे एवं महिलाएं भी जुलूस में थी।
उपखंड भूपाल सागर के तहसीलदार अंकित सांमरिया, थाना भूपाल सागर के एसएचओ भगवती लाल पालीवाल ,जाशमा पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र जाखड़ ,रामचंद्र सैनी, मुकेश कुमार खटीक, एवं मय स्टॉप उपस्थित थे, गांव में शोभायात्रा के साथ-साथ उपस्थित थे।