Invalid slider ID or alias.

आकोला-सकल जैन समाज के श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। कस्बे में महावीर जयंती के अवसर पर सोमवार को सकल जैन समाज के श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। जैन समाज ने महावीर जयंती पर सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे। कस्बे के सदर बाजार स्थित ऋषभदेव जैन मंदिर प्रांगण से प्रारंभ शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख चौराहा से होते हुए जैन पंचायती नोहरे के यहां पहुंच संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे दो अश्वों पर बैठे युवक जैन पताकाएँ फहराते हुए चल रहे थे। उसके पीछे श्रद्धालु बैंडबाजों की सुमधुर जैन धुनों की स्वरलहरियां पर नाचते हुए चल रहे थे। जैन पताकाएँ लहराते हुए युवक युवतियां भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए उनके आदर्श व सिद्धान्तों का उदघोष करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान रथ में भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर श्रद्धालु चंवर धुला रहे थे। शोभायात्रा सदर बाजार से चारभुजा मंदिर , नीम चौक , दो खम्बा चौराहा , पीपल चौक , बस स्टैंड , लक्ष्मी बाजार , चंवरा चौक होते हुए जैन पंचायती नोहरे पर पहुंच सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के बाद जैन तेरापंथ भवन में एक गोष्ठी हुई।
इस दौरान भगवान महावीर स्वामी के आदर्शों व सिद्धांतों पर आधारित लघु नाटिका सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।

Don`t copy text!