वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार। “दादू सेवक समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि बालकिशन शर्मा ने बताया कि दादू दयाल आश्रम में आगामी 21 मई से 29 मई तक होने वाले नव कुंडात्मक एवं नव दिवसीय श्री रुद्री चंडी महायज्ञ के लिए सोमवार को शारणेश्वर महादेव मंदिर में घेघा का खेड़ा भीलवाड़ा के यज्ञाचार्य पंडित मुकेश शास्त्री के सानिध्य में भगवान सारणेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर धर्म ध्वजा को शारणेश्वर महादेव मंदिर से नगर के विभिन्न मार्गों में ध्वज की शोभायात्रा निकालकर दादू दयाल आश्रम तक बैंड बाजों के साथ लाया गया। जहां ग्रामवासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा, सन्तों को माल्यार्पण व जलपान करा स्वागत अभिनंदन किया। इधर दादू दयाल आश्रम में पंडित मुकेश शास्त्री के सानिध्य में दादूपंथी संत श्याम दास, संत राम लखन, संत राम लाल , संत चेतन दास, संत धीरज स्वामी , सन्त नारायण नाथ, भंवरलाल कुमावत, विनोद शर्मा व सूरजमल नोग्या एवं अनिल शर्मा द्वारा पंडित दिनेश तिवारी द्वय के वैदिक मंत्रोच्चार से गणेश गौरी, षोडश मातृका, नवग्रह, ओंकार श्री, ब्रह्मा, विष्णु व महेश, रूद्र कलश पूजन व धर्म ध्वजा के पूजन के पश्चात हवन किया गया। हवन के बाद उपस्थित संत जनों, अतिथियों, श्रद्धालुओं व यजमानो द्वारा धर्म ध्वजा की स्थापना की गई।
इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमेश्वर जाट, सरपंच रेखा देवी शर्मा, बद्रीलाल पंचोली, मांगीलाल सरेकु, गोवलिया सरपंच सुखराज सालवी, उपसरपंच कन्हैयालाल लाल जीनगर, सुनिल पंचोली,लादू लाल पंचोली, ओम प्रकाश टेलर, मधुसूदन शर्मा, मनीष पोरवाल, गोपाल लाल बरतरिया, गोवर्धन लाल सेन, रतन लाल सुथार,व विशाल शर्मा सहित कई गणमान्य एवं समाज जन उपस्थित थे।