Invalid slider ID or alias.

नागौर/मकराना-रामनवमी पर मकराना में निकली भव्य शोभा यात्रा, हिंदू मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मदिवस के उपलक्ष पर रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मकराना शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन सर्व हिन्दू समाज की ओर से किया गया। शोभायात्रा दोपहर 4 बजे विजय पैलेस से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में रवाना हुई। मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, ठाकुर सूर्यवीर सिंह चौहान, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, नारायण सिंह मिंडकियां सहित अन्य ने जुलूस को रवाना किया। जुलूस में शामिल अधिकांश लोगों ने सिर पर केसरिया पगड़ियां बांध रखी थी। इस अवसर पर शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्र रांदड़, सरपंच प्रकाश भाकर, हाजी सजाउद्दीन उर्फ लाडूजी गैसावत, पार्षद शक्तिसिंह चौहान, सुरेश कुमावत, लक्ष्मण परलानी, घनश्याम सोनी, मुन्नालाल दाधीच, अरुण लाहोटी, सांवरलाल सैनी, नितेश कुमार जैन, महावीर पारीक, श्याम सुन्दर स्वामी, गोविंद स्वामी, कैलाश शर्मा, विजय कुमार लड्ढा सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस दौरान महिलाएं व युवतियां भी शोभायात्रा में केसरिया पगड़ी बांधे शामिल हुई। इस दौरान घरों और मंदिरों में भगवान श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना हुई और लोगों ने एक दूसरे को रामनवमी की शुभकामनाएं दी।

हिन्दू मुस्लिम एकता का अनूठा संगम
शोभायात्रा के जुलूस के दौरान गौड़ाबास में अंजुमन सदर हाजी नवाब अली रांदड़, सचिव हारून रशीद चौधरी और इरफान चौधरी सहित अन्य मुस्लिम भाईयों ने शोभायात्रा का अभिनंदन किया। इस दौरान अकलियत समाज के सदर अब्दुल रहीम उर्फ आशू गौरी के नेतृत्व मे पुष्प वर्षा कर रैली में शामिल लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद बाईपास रोड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने समर्थकों के साथ शोभायात्रा का अभिनंदन किया और पुष्प वर्षा की।
पुलिस का रहा पुख्ता इंतजाम
रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा पूरे मार्ग पर पुलिस की व्यवस्था थी। उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह, थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, एएसआई मिट्ठू लाल, जीवराज सिंह सहित अन्य जुलूस में कानून व्यवस्था बनाए हुए थे।
मकराना शहर सहित ग्रामीण युवा हुए शामिल।
शोभायात्रा में मकराना शहर सहित उपखंड के जूसरी, बरवाली, जूसरिया, जाखली, चावण्डिया, बोरावड़, गांगवा आदि गांवों से भी युवाओं की टोलियां रामनवमी जुलूस में शामिल हुई। युवा हिन्दू गौ रक्षा समिति ने शोभायात्रा के दौरान व्यवस्थाएं बनाई। शोभायात्रा विजय पैलेस से चारभुजा चौक, एलएमबी होटल, आईएस मार्केट, विश्वकर्मा मंदिर, अग्रवाल आयरन स्टोर, बाइपास रोड, रेलवे ओवरब्रिज से होकर जयशिव चौक होते हुए रेल्वे स्टेशन रोड़ पर भव्य आरती कर समापन हुआ।

Don`t copy text!