Invalid slider ID or alias.

नागौर/मकराना-विधायक मुरावतिया ने किया बोरावड रतनपुरा सड़क का शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।विधायक रूपाराम मुरावतिया ने बुधवार को नगर पालिका क्षेत्र बोरावड़ से रतनपुरा की ओर ढाई किलोमीटर डामरीकरण, नवीनीकरण सड़क का उप प्रधान प्रतिनिधि भूराराम डूडी एवं अन्य नागरिकों के साथ शुभारंभ किया। यह सड़क काफी वर्षों पहले बनी होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। विधायक मुरावतिया ने पिछले दिनों इस सड़क को नवीनीकरण हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग को पुनः डामरीकरण करने हेतु प्रस्ताव भेजकर वित्तीय स्वीकृति जारी करवाई गई थी। यह 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क 28 लाख 75 हजार रुपए में बनकर तैयार होगी। क्षतिग्रस्त सड़क बनने से आसपास के आमजन को सुगम आवागमन मिलेगा। शुभारंभ के अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हंसराज यादव, शीशराम बाजिया, हनुमान डूडी, रामनिवास डूडी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार विधायक मुरावतिया ने ग्राम पंचायत अलतवा के गांव पालड़ी महेशा में जंभेश्वर मंदिर के सामने विधायक कोष से 5 लाख रुपए की राशि से सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य का ग्राम वासियों के साथ लोकार्पण किया। मंदिर के सामने एवं आसपास के क्षेत्र में सीसी ब्लॉक लगने से यहां सौन्दर्यीकरण होने के साथ ही ऊंचे नीचे गड्ढों की समस्या से निजात मिली।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ सदस्य शंकरलाल विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश मुरावतिया, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश मेघवाल, पूर्व सरपंच रामनिवास विश्नोई, गच्छीपुरा कोपरेटिव उपाध्यक्ष भैरूराम विश्नोई, कॉपरेटिव सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया, रामकरण, रामाकिशन, महिराम बिश्नोई, बाबूलाल बिश्नोई, रामकरण चौधरी, प्रभु राम जांगिड़, कालूराम मेघवाल, मुकेश विश्नोई, पंकज, रोहित विश्नोई सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!