पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ी सादड़ी ने क्षेत्र में सेवा, संस्कार एवं जागरण को लेकर गोपाल आश्रम में किया एक अनूठा आयोज।
वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री मोहन दास।
बड़ीसादड़ी।वरिष्ठ नागरिक मंच के माध्यम से एक नवीन प्रकल्प का शुभारंभ किया गया।
आज के बदलते सामाजिक परिवेश में वरिष्ठजन समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहे, एकाकीपन का शिकार ना हो एवं वरिष्ठो के अनुभव का लाभ हमारी युवा पीढ़ी को मिल सके, इस दिशा में उक्त मंच कार्य करेगा। मंच के स्थापना कार्यक्रम में लगभग 400 की संख्या में वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। जिसमें पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही। वरिष्ठो मे शिक्षाविद, व्यापारी, सहीत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम के संत श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज एवं आनंद धाम श्री रामद्वारा के संत श्री अनंत राम जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। संतो ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठो को केंद्र में रखकर प्रारंभ हो रहे इस कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया एवं वर्तमान मे इस कार्य की महत्ता बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सोमनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हरिदास व्यास ने की एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठजन हेल्पलाइन के प्रेरक बढ़ गुर्जर रहे।
संस्थान के राजेंद्र विजयवर्गीय अपने उद्बोधन में वरिष्ठ नागरिक मंच की स्थापना के उद्देश्य एवं मंच के माध्यम से भविष्य में किए जाने वाले कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया, कपासन खुशहाल वृद्धाश्रम की संचालिका नंदिनी त्रिपाठी, पवन सिंघल फील्ड रिस्पांस ऑफिसर राष्ट्रीय वृद्धजन हेल्पलाइन सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी बालक, युवा भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ नागरिक मंच के विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों के लिए भामाशाहो ने आर्थिक सहयोग की घोषणा भी की।बालाजी संस्थान की ओर से इस कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में मंच का संचालन अभिषेक सोनी ने किया।