महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित, जिला कलेक्टर ने दीप प्रज्वलित कर कि शिविर कि शुरुआत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। शहर में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत जैन समाज द्वारा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा इसके तरह रविवार को मीरा नगर के जैन स्थानक में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जैन नवयुवक मंडल के प्रचार प्रसार मंत्री अर्पित बोहरा ने बताया कि श्री महावीर जैन मंडल के तत्वाधान में श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में 26 मार्च रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, समाजसेवी कमल जैन, महावीर जैन मंडल के अध्यक्ष डॉ आईएम सेठिया, डीओआईटी उपनिदेशक प्रवीण जैन, रणजीत सिंह नाहर, जिला सुचना विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा ने शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला कलेक्टर ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त ऐसी चीज है कि दुनिया के किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, रक्तदान के बाद जो संबंध बनता है वह विश्व के सभी संबंधों से गहरा और बड़ा होता है।
जिला कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने शिविर आयोजन के लिए मंडल की सराहना करते हुए सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया।
प्रचार प्रसार मंत्री ओम जैन ने बताया कि मंडल के अध्यक्ष एवंत मेहता के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में युवाओं और महिलाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, शिविर में समाजजनो कि मदद से कुल 243 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमे कई लोगों ने जोड़े से रक्तदान किया।
सभी रक्त दाताओं को कमल बिल्डर्स द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भेंट कर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर जैन ने किया।
इस अवसर पर मंडल के पूर्व संरक्षक राकेश सेठिया एवं मंडल के लोकेश डांगी, एवंत सेठिया, ज्ञानचंद कावड़िया, मंजू पोखरना अंकुर चौधरी, मुकेश नाहटा अमित भंडारी, पंकज संचेती, विशाल सरूपरिया, प्रदीप बोहरा, मुकेश वेद, रवी कोठारी, अभिषेक लोढ़ा, मनीष भड़क्तया, प्रतीक श्री श्री माल, लोकेश सिंघवी, दीपक जैन, राजेश भड़क्तया, मनोज पाटनी, अपुल चिपड़, सौरभ भड़क्तया, विकास भड़क्तया, ओम जैन शम्भूपुरा, मनोज हिंगड़, दिलीप हिंगड़, अर्जुन लोढ़ा, हर्ष मेहता, संजय भड़क्तया, नितेश कुमार जैन आदि सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।
मंडल के महासचिव वल्ल्भ मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।