वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़, 22 दिसम्बर/ जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के भैरडा इन्टेक वेल, वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट भैरडा एवं सेगवा हाउसिंग बोर्ड का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुनीत कुमार गुप्ता को आगामी ग्रीष्म ऋतु में चितौडगढ शहर में समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आवशयक व्यवस्था हेतु निर्देश प्रदान किए। अधीक्षण अभियन्ता के द्वारा इन्टेक वेल एवं वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट द्वारा जल परिशोधन संबंधी जानकारी दी गई।
जिला कलक्टर ने घोसुन्डा बांध में पानी कम पड जाने की स्थिति में भैरडा इन्टेक वेल से पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु निर्देश प्रदान किए।
उक्त निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, सुरेश कुमार सेठी, अधिाशाषी अभियन्ता, सी.वी. सिंह, सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता विजय मेहरा व अनिता खारोल उपस्थित रहे।