वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना।शुक्रवार को गणगौर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ ईसर गणगौर की सवारी भी निकली। महिलाओं ने सज धजकर ईसर गणगौर की कहानी सुनी तो वहीं घरों में सुहागिनों ने अपने पति के गणगौर की पूजा की। श्री चारभुजा सेवा समिति के तत्वावधान में ईसर गणगौर की शाही सवारी शोभा यात्रा के रूप में दोपहर 3 बजे विजय पैलेस से रवाना होकर मेवल्याबड़ पहुंची जहां महिलाओं ने गणगौर की विशेष पूजा कर जल व प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः विजय पैलेस पहुंची।
इस मौके पर ठाकुर कुंवर सूर्यवीर सिंह चौहान, श्रवण सिंह चौहान, सुरेश सिंह चौहान, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, महेश पुजारी, जय सिंह चौहान, मानकचंद मोदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इसी प्रकार निकवर्ती कस्बा बोरावड़ में भी सोनी समाज के द्वारा गणगौर की सवारी निकाली गई। बोरावड़ में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर सज धजकर गणगौर की पूजा की और मंगल गीत गाकर नृत्य किया।