Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-विश्व क्षय रोग दिवस पर भूपालसागर में स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाल टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया।

 

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा

भूपालसागर।विश्व क्षय रोग दिवस पर शुक्रवार को भूपालसागर खंड स्तर पर स्कूली बच्चों द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा एकजुट हो जाए टीबी रोग दूर भगाए, हर श्वास कीमती है टीबी रोको विनती है, कि नारे लगाए लोगों को जन जागरूक किया।
इसके बाद ब्लॉक स्तर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एएनएम व सीएचओ व ब्लॉक स्तर के सभी स्टाफ उपस्थित थे।
संगोष्ठी में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी रायपुरिया ने टीबी के बारे में लोगों में व्याप्त भ्रांतियां एवं कारण, परिणाम व इलाज के बारे मे एवं निक्षय पोषण योजना,ओर 2025 तक टीबी से भूपालसागर को व भारत को मुक्त करना के बारे में विस्तार से बताया।
संगोष्ठी में ब्लॉक के वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक श्याम सिंह चुंडावत ने बताया खंड वर्ष 2022 में कुल 172 टीवी के मरीज पंजीयन हुए जिनमें 92 रोगियों को रोग मुक्त किया गया तथा बाकी का उपचाररत है l
इस संगोष्ठी में डॉक्टर निशांत बरवड, डॉ राहुल बैरवा, डॉक्टर बिहारी लाल, डॉक्टर अनिल यादव, बीपीएम मुकेश शर्मा, डॉ कमल किशोर शर्मा, डॉक्टर गुंजन श्रीवास्तव, चंद्रशेखर माली, देवीलाल कुमावत, अशोक कुमार पायक, राकेश कुमार शाह, भूर सिंह राणावत, मनोहर लाल जैन, गिरिराज सोनी, ललित कुमार सेन एवं ब्लॉक की सभी एएनएम सीएचओ आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!