Invalid slider ID or alias.

नागौर/मकराना-शहीद दिवस पर मकराना में हुआ 52 युनिट रक्त संग्रहित।

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।


मकराना।लाॅयन्स क्लब मकराना के तत्वावधान में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के 92वें बलिदान दिवस शहीद दिवस पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरावड़ रोड में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। लायन्स क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र रांदड़ ने बताया कि रक्तदान प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चला। रक्तदान शिविर पर चाय-काॅफी, फल एवं जल की व्यवस्था रखी गयी। अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के समाज एवं देश के लिए किए गए सेवा कार्यों और बलिदान को देखते हुए लायन्स क्लब द्वारा उनके 92वें बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का निश्चय किया। जीवनदान ब्लड ग्रुप के महावीर पारीक ने बताया की रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि किसी की जान बचाने का पुण्य प्राप्त होता है और आत्मविश्वास बढता है।

रक्त संग्रहण का कार्य मकराना ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। ब्लड बैंक के सदस्यों द्वारा सभी रक्तदाताओं के हिमोग्लोबीन एवं रक्त समूह की जांच कर संतुष्ट होने के उपरान्त ही रक्त संग्रहण किया गया। इस दौरान कई नव युवाओं एवं महिलाओं ने प्रथम बार रक्तदाता बनने का गौरव हासिल किया। इस अवसर पर लायन्स क्लब एवं जीवनदाता ब्लड ग्रुप के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 52 युनिट रक्त संग्रहित हुआ। इस दौरान लाॅयन्स क्लब से सचिव विमल शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष महावीर पारीक, मिथिलेश मारू, सुरेश सोनी बोरावड़, तेजपाल बागडी, शंकरलाल सोलंकी, रविकान्त झंवर, रणजीत सिंह राजपुरोहित, राधाकिशन टांक, महेन्द्र झामनानी, स्काउट के स्वंय सेवी छात्र एवं नगरवासी समाजबन्धू उपस्थित हुए एवं रक्तदान किया।

Don`t copy text!