वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ आसावरा माता धार्मिक स्थल पर पंडित आशीष आचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के मुख्य पुजारी मदन पुरी गोस्वामी एकलिंग ट्रस्ट मंदिर प्रबंधक भंवर सिंह शक्तावत एवं मंदिर समन्वय नरेंद्र सिंह तथा मंदिर के भोपा शांतिलाल भील की उपस्थिति में प्रातः 8:15 विधि-विधान द्वारा पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना की। घट स्थापना के साथ की नौ दिवसीय नवरात्रि मेला प्रारंभ हो गया है मेले के प्रथम दिन माता के दर्शन को लेकर यात्रियों की भीड़ रही मेला व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर सहित आसपास सीसी कैमरा टीवी लगाए गए हैं वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा भी अस्थाई चौकी लगाई गई हैं यात्रियों की सुविधा के लिए चिकित्सा विभाग के द्वारा जाट धर्मशाला के बाहर स्थाई चिकित्सा कैंप संपूर्ण मेले के दौरान 24 घंटे के लिए लगाया गया है ग्राम पंचायत के द्वारा सफाई व्यवस्था के साथ-साथ छाया एवं पानी की व्यवस्था भी की गई है मेले को लेकर व्यापारियों में व्यापक उत्साह है।