Invalid slider ID or alias.

एटीबीएफ की मुहिम में जन्मदिन पर जिला ब्लड बैंक पहुच किया रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन लगातार विभिन्न मुहिम के द्वारा लोगों में रक्तदान की प्रेरणा जागृत कर रहा है। इसी की तहत एटीबीएफ की मुहिम बर्थडे को ब्लड के रूप में मनाना लोगों को खासी राहत आ रही ।
एटीबीएफ के संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि एटीबीएफ के कोऑर्डिनेटर राजमल प्रजापत कि प्रेरणा से सावा निवासी हरीश तेली ने अपने पुत्र नमन के जन्मदिन पर रक्तदान किया एवं उनके साथ उनके मित्र सुनील तेली ने भी रक्तदान किया।
इधर एटीबीएफ कॉर्डिनेटर दिनेश वैष्णव ने बताया कि रक्तवीर अंकित जैन ने तत्त्परता से पहुच डिलेवरी केस में रक्तदान कर जीवनदान दिया।

विनय ने एक्सीडेंट केस में तत्त्परता पूर्वक रक्तदान


संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि एटीबीएफ के पास पाली में एक एक्सीडेंट केस आया जिसमे कि जीवनदान केस में अर्जेंट ओ पोसीटिव ब्लड की आवश्यकता थी जो कि ब्लड बैंक में उपलब्ध नही था, एटीबीएफ सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप से जानकारी मिलते ही एटीबीएफ कॉर्डिनेटर शंभु सिंह चारण के पुत्र विनय ने तुरन्त ब्लड बैंक पहुच रक्तदान करते हुए जरूरतमंद को जीवनदान दिया।
बता दे कि विनय ने अपनी मात्र 20 वर्ष की आयु में ही यह पांचवी बार रक्तदान किया।


एटीबीएफ परिवार ने रक्तवीरो का आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!