वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
आई एम सी टी एफ चित्तौड़गढ़ की बैठक मातृ पितृ वंदन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता ईकाई अध्यक्ष डॉ सुशीला लड्ढा ने किया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शिवराज सिंह रहे। अतिथियों का परिचय कार्यक्रम सहसंयोजक लाजवंती खटवानी ने किया।
डॉ सुशीला लड्ढा ने मातृ पितृ वंदन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया। पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन अतिआवश्यक है। विभाग प्रचारक शिवराज सिंह ने इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करा कर भाग लेने का आग्रह किया। संगठन के तकनीकी विशेषज्ञ राकेश चौधरी ने कार्यक्रम के तकनीकी पक्ष से अवगत कराते हुए आह्वान किया कि हम सभी समाजों के नेतृत्वकर्ताओं को भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से रजिस्ट्रेशन कर जुड़ने का आग्रह करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सचिव भूपेंद्र आचार्य ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार झा ने किया।
इस अवसर पर गोपाल लाल नीलमणि, बालूराम सेन, बालकिशन भोई, शिव लाल सेन, निर्मला कंवर राठौड़, सीमा मेहता, लाजवंती खटवानी, नीरजा गर्ग, ब्रह्मा कुमारी आशा, अंकिता पंचोली, डॉक्टर इंदिरा बलदवा, डॉ प्रतिभा तिवारी,
शिवनारायण बजाज, राकेश चंद्र मंत्री, बालकिशन एरन, रश्मि सक्सैना, तारावती धाकड़, मंजू तोषनीवाल, सीमा काबरा, लीला आगाल,कृष्णा समदानी, जया तोषनीवाल, मीना जैन बोहरा,अंगूर बाला, मंजू जैन ,राधेश्याम आमेरिया, वंदना वजीरानी, विमला सेठिया, पंकज झा, राकेश चौधरी, भूपेंद्र आचार्य, सुशीला लड्ढा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक शिवराज सिंह उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अपने विचार भी रखे।
Invalid slider ID or alias.