Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-धूमधाम से सिन्धी समाज मनायेगा तीन दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व।

वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।


भीलवाड़ा।सिन्धी समाज द्वारा चेटीचण्ड महापर्व 2023 तीन दिवसीय 21 मार्च से 23 मार्च तक मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम दादा हेमराजमल झुलेलाल मंदिर नाथद्वारा सराय में दादा गोविन्द राम जी के सानिध्य में मनाया जा रहा है, जिसमें हेमू कालानी शताब्दी वर्ष में दिनांक 21 मार्च प्रातः 9.15 बजे एकता वाहन रैली बापूनगर सिन्धु धाम से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नाथद्वारा सराय के दादा हेमराजमल झुलेलाल मंदिर पर समाप्त हेागी।

समाजसेवी कमल वेशनानी ने बताया कि सांय 8.15 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन भी नाथद्वारा सराय मंदिर में रखा गया है। 22 मार्च को दिन में 12.15 बजे ध्वज चढ़ाया जायेगा तथा रात्रि को 7.15 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम अजमेर की अशोक भगत एण्ड पार्टी द्वारा किया जायेगा।

23 मार्च को नाथद्वारा सराय दादा हेमराजमल भगत झूलेलाल मंदिर में प्रातः 7.15 बजे सामुहिक यज्ञोपवित व मुंडन व जनेऊ संस्कार होगें, साथ ही भजन संगत व सुखोसेसा (हथप्रसादी) का वितरण होगा व दिन में 1.15 बजे से आम भण्डारा रखा गया है तथा दिन में 2 बजे बहराणा साहिब की स्थापना होगी, शाम 4.15 बजे विशाल शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर नाथद्वारा सराय से प्रारंभ होगी जिसमें विशेष संदेशयुक्त झांकिया रहेगी। शोभायात्रा में युवाओ द्वारा विशेष छेज का आयोजन रहेगा। शोभायात्रा में समाज के सभी सन्त महात्मा सम्मिलित रहेंगे। शोभायात्रा में समाज के प्रमुख पदाधिकारियों सहित समाज के विभिन्न महिला मण्डल भी सम्मिलित रहेंगे व शोभायात्रा में प्रत्येक घर से सभी सदस्य शामिल होगें।

शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रात्रि 8.00 बजे सिन्धुनगर स्थित सत कंवर राम चौराहा पर विसर्जन का पल्लव अरदास की जाएगी तथा रात्रि 8.15 बजे से समाज का सामूहिक भोज हेमू कालानी सर्कल से सन्त कंवर राम चौराहे सिन्धुनगर के बीच रखा गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेऊराम भगत, मंगाराम भगत, सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनाणी, हीरालाल गुरनानी, परमानन्द गुरनानी, रमेश गुरनानी, नवीन सभनाणी, विनोद झुर्रानी, तुलसीदास सखरानी सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!