निंबाहेडा – उपखंड कार्यालय परिसर मे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एएसपी सांदू की उपस्थिति में जन जाग्रति सम्मेलन आयोजन किया।
वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा उपखंड कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए एएसपी कैलाश सांदु ने अपील करते हुए बताया गया कि राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के बारे में शून्य शहनशीलता की नीती है। भ्रष्टाचार रूपी दानव हमारे समाज को निगलता जा रहा है। जिसमें समाज में न केवल असमानता पनपती है वरन व्यक्ति का उचित हिस्सा उसे मिल नहीं पाता है और गुड गवर्नेन्स का सपना भी अधुरा रह जाता है और कुछ सरकारी कर्मचारी/अधिकारी लोकसेवक रात दिन भ्रष्टाचार में लिप्त रहते है ऐसे व्यक्तियों को सरकारी सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। एक जागरूक नागरीक के तौर पर विभाग ने निवेदन किया है कि कोई लोक सेवक यदि रिश्वत मांग कर आपके वाजिब कार्य को अटकाता है ऐसे लोक सेवक को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकड़वायें। यदि किसी लोक सेवक ने रिश्वत से बहुत अधिक सम्पति बनाली हो तो इसकी पूरी सूचना देवे।
ब्यूरो न केवल ऐसे लोगो को गिरफ्तार करेगा वरन ऐसे लोगो को नौकरी से बाहर निकाले जाकर जेल की हवा खिलायेगा। और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा और जो वाजिव काम जिनके लिये आप ब्यूरो को सूचना दे रहे को भी करवाने की जिम्मेदारी ब्यूरों की रहेगी।
इस अवसर पर विभाग के सीआई दयाल सिंह चौहान सहित एसीबी का स्टाफ कैंप में मौजूद था।