Invalid slider ID or alias.

सुरेड़ा में जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को जल बचाने एवं जल संरक्षण का संदेश दिया।

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री मोहन दास।


बड़ीसादड़ी।जल जीवन मिशन पर जागरूकता रैली ग्राम पंचायत किशन केरेरी के गांव सुरेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और मायाजन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल पर छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली के दौरान विद्यार्थियों ने नारे लगाकर ग्रामीणों को जल बचाओ एवं जल संरक्षण पर संदेश देने का प्रयास किया।

रैली के पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा बरसात के जल को किस प्रकार बचाया जा सकता है पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों ने बरसात के जल को किस प्रकार बचाया जा सकता है को दर्शाने का प्रयास किया।

प्रतियोगिता में प्रथम दिया कंवर, द्वितीय मोनिका कंवर चुंडावत और पायल कुमारी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तीनो को स्थानीय संस्था प्रधान शंकर लाल मेघवाल द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान संस्था प्रधान शंकर लाल मेघवाल, संजय कुमार, रजनी चोबीसा, उत्तम चन्द, ललिता तंबोली, रामेश्वर लाल शर्मा, राधा प्रजापत,स्थानीय अध्यापक अध्यापिका सहित माया जन विकास सेवा संस्थान से मनोज दीक्षित सहित 90 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Don`t copy text!