वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द के प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर ने विद्यालय में 11000 रूपये भेंट किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विद्यालय में कक्षा आठ में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय में फर्नीचर की कमी के कारण प्रधानाध्यापक हजारीलाल रेगर द्वारा मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अंतर्गत विद्यालय में ₹11000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया । इस विदाई समारोह कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा अध्यापक रामनिवास चौधरी ने परीक्षा में तनाव रहित रहकर तथा बिना किसी हड़बड़ाहट के, तो दिलीप सिंह गहलोत ने समस्त प्रश्नों को समझ कर हर संभव उत्तर लिखने का प्रयास करने व स्वच्छ व सुंदर वर्तनी में लिखने का की बात कही गई। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में गिरधारी लाल व प्रदीप सिंह चौधरी उपस्थिति रहे।गौरतलब है कि पुर्व मे भी बनाकियाखुर्द की एस एम सी द्वारा अस्सी हजार रूपये जमा करवाए थे ।तथा कपासन की उत्कृष्ट एस एम सी से सम्मानित भी हो चुके है ।प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों का आदर्श नागरिक बनने अच्छी शिक्षा ग्रहण करने पढ़ने के साथ मनन एवं अपने से बड़ों का सम्मान करने की जीवन महत्व की बातों को बताया गया । तथा सभी छात्र छात्राओं को भावी जीवन में नशे से दूर रहने के लिए संकल्प दिलाया गया ।साथ ही प्रत्येक छात्र को संकल्प करवाया गया कि प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पेड लगा कर उसकी देखभाल कर बड़ा करें।
इस अवसर पर श्याम लाल भील, सुनीता कुमारी बेरवा, काली कुमावत, कालूराम कुमावत पारस कुमावत आदि उपस्थित थे।