Invalid slider ID or alias.

श्री सर्वेश्वर मंदिर परिसर में नवरात्रि पर्व पर होने वाली रामकथा को लेकर कथास्थल का भूमि पूजन हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।श्री सर्वेश्वर मंदिर चामटीखेड़ा रोड़ पर आगामी नवरात्रि पर्व पर कथाव्यास पं.आशिष चाष्टा की होने वाली रामकथा की तैयारियां जोंरो पर हैं। कथास्थल का भूमि पूजन पं.पूरणप्रकाश उपाध्याय द्वारा मंत्रोच्चार के साथ रामकथा संयोजक श्यामसुंदर, मांगीदेवी, कैलाशचन्द्र, सुशीला शर्मा के द्वारा किया गया, साथ ही पीपल विवाह भी सम्पन्न हुआ, जहां महिलाओं द्वारा शुक्रवार को दशामाता पूजन व कथा की जायेगी।
हवन में प्रदीप शर्मा विजयलक्ष्मी शर्मा सुशीला शर्मा नलिनी शर्मा आदि ने भाग लिया। अध्यक्ष विनोद लढ़ा ने बताया कि रामकथा में मंच संचालन व प्रवक्ता का दायित्व लक्ष्मीनारायण डाड को दिया गया हैं।कार्यक्रम में रणवीर सिंह राठौड़ जानकी लाल सोनी कमल बिलोची प्रहलाद काबरा राजमल डांगी अर्चना शर्मा अभिलाषा पोरवाल मंजूकुंवर अखावत आशा सोनी पुष्पाकुंवर चावड़ा सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

Don`t copy text!