Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ के दिनेश वैष्णव ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौडग़ढ़। बीकानेर में दो दिवसीय राष्ट्रहित फाउंडेशन और कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ताओं का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन व ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 रविन्द्र रंगमंच में आयोजित किया गया जिसमें भारत देश के समस्त जिलों व अनेक देशों से भी सामाजिक कार्यकर्ता पधारें। जिसमे दिनेश वैष्णव जिला चित्तौड़गढ़ को कारगिल योद्धा नायक एन के दीपचंद जिन्होने ने भारत पाकिस्तान कारगिल युद्ध लडा व कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जिनके द्वारा ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया,

सम्मान प्राप्त करने पहुँचे वैष्णव ने कहा कि यह सम्मान प्रत्येक रक्तवीर व रक्तवीरांगना का सम्मान है जो टीम के लिए समर्पित है व जिन्होंने आपातकाल और शिविर में किसी का जीवन बचाने हेतू रक्तदान किया है।

बीकानेर राजस्थान मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे भारत के सभी राज्य व भुटान, दुबई, साऊदी अरब, कुवेत,यू ए आई, नेपाल, आदी देशो से भी सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।

Don`t copy text!