वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशनलाल रेगर।
कपासन। सुरपुर में शिविर का शुभारंभ भगवान धनवंतरी की की पूजा अर्चना करके किया गया।
औषधालय प्रभारी कपासन कंपाउंडर पवन सिंह रावल से प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 53 रोगियो का निशुल्क परामर्श एवम उपचार किया गया तथा निशुल्क दवाइया वितरित की गई। शिविर में वातव्याधि के 8, त्वक्विकार के 6, उदररोग 7, मधुमेह 4, स्त्रीरोग 5, नशा मुक्ति 3, अन्य मौसमी (ज्वर, प्रतिश्याय, कास, श्वास आदि) रोग के 20 रोगियों को वरिष्ठ आर्युवेद चिकित्साधिकारी एवम चल चिकित्सा ईकाई प्रभारी डॉ. विनोद गन्धर्व द्वारा रोगियो की निशुल्क जॉच कर परामर्श दिया गया तथा कंपाउडर पवन सिंह रावल, वरिष्ठ कंपाउडर श्याम लाल शर्मा, परिचारक रतन लाल उपाध्याय, सेवानीवृत आर्युवेद कंपाउडर रोशन लाल सेठ द्वारा दवाइयों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रहलाद गिरी गोस्वामी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। दोपहर 3 बजे शिविर का समापन किया गया।