वीरधरा न्यूज़।@गंगरार@श्री कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मे राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा के अनुपालना मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान विद्यालय विकास समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्य एवं जिम्मेदारीयों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक रहकर विद्यालय विकास मे सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यालय का सर्वांगिण विकास हेतु कार्ययोजना निर्माण व क्रियान्वयन विद्यालय विकास कार्यों की समीक्षा व निवारण हेतु प्रयास विद्यालय का चहुंमुखी विकास हेतु चर्चा की गई।
तत्पश्चात विदाई समारोह आयोजित हुआ जिसमें वरिष्ठ उपाध्याय के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराते हुए उन्हें आगामी परीक्षा मे अपने कर्तव्य का पालन करते हुए श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने की बात कही, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनियाणा ने विद्यार्थियों को परीक्षा की नियमावली से अवगत कराया एवं उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सीख दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ठाकुर कुमार सालवी ने विद्यार्थियों को वर्ष भर की गई मेहनत का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल में गांव का नाम रोशन करने पर जोर दिया और शिक्षा पर आधारित कविता पाठ किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कविता पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रतन लाल बेरवा, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र शर्मा, हरीश शर्मा, रमा परीदिया, पूजा सोलंकी, मोहम्मद इरफान, सुशील नोग्या, दीपक मेहता, कैलाश चंद्र सरगरा, दया किशन नागर, भागचंद मीणा, मुरलीधर यादव, सुरेंद्र वर्मा, पिंटू शर्मा, पहलाद राय बेरवा, जगदीश चंद्र शर्मा, संकुल शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं विद्यालय विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।