Invalid slider ID or alias.

कृषि विज्ञान केंद्र पर FPO, बीज विक्रेता व कृषक प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बीज निगम लि. चित्तौड़गढ़ के सौजन्य से सोमवार को एफपीओ प्रतिनिधीयों, बीज विक्रेताओं और प्रगतिशील किसानों के लिए गुणवत्ता युक्त बीजों का कृषि में महत्व विषय पर एक-दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एफपीओ, कृषि आदान डीलर और किसानों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश कुमार जाट, क्षेत्रीय प्रबंधक, राष्ट्रीय बीज निगम लि. जयपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश कुमार जागा अतिथि संयुक्त निदेशक कृषि जिला परिषद चित्तौड़गढ़, डॉ. शंकर लाल जाट उप निदेशक उधान चित्तौड़गढ़, डॉ॰ योगेश कुमार कनोजिया वरिष्ठ वैज्ञानिक ऑर हैड कृषि विज्ञान केंद्र प्रतापगढ़, रमेश चंद अमेटा कृषि अनुसंधान अधिकारी चित्तौड़गढ़, विनीत व्यास, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी चित्तौड़गढ़, नारायण लाल एरिया मैनेजर एनएससी चित्तौड़गढ़, गौरव राज, स्टेट कोर्डिनेटर, ई-नाम, राजस्था्न, नरेन्द्र सेपट, गुण नियंत्रण अधिकारी, ओमप्रकाश अड़िया एरिया मैनेजर एनएससी उदयपुर एवं राष्ट्रीय बीज निगम चित्तौड़गढ़ के अन्य, पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. दिनेश कुमार जागा ने खरीफ और रबी फसलों की किस्मो के बीज़ उत्पादन क़े बारे में जानकारी प्रदान की, डॉ शंकर लाल जाट ने उधान फसलों व सरकारी स्कीम की जानकारी दी, मुकेश कुमार जाट क्षेत्रीय प्रबंधक, राष्ट्रीय बीज निगम लि. जयपुर ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय बीज निगम की विभिन्न खाद्यान्न, तिलहनी, दलहनी एवं चारा फसलों की नवीन एवं उत्कृष्ट किस्मों के बारे में जानकारी दी जिनके बीज उचित मूल्य पर राष्ट्रीय बीज निगम के अधिकृत बीज विक्रेताओं से किसान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने ज्वार, बाजरा की चारा फसलों के बीजों की उपलब्धता और विपणन के बारे में भी बताया। रमेश चंद अमेटा ने फसलों के मूल्यसंवर्धन के बारे मे बताया,श्री गौरव राज ने किसानों को ई-नाम पोर्टल के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Don`t copy text!