वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार।परिणामों की परवाह किए बिना पूर्ण निष्ठा व समर्पण से किए कार्य सफलता प्रदान करते हैं।” उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने शनिवार को वर्धमान स्थानक भवन गंगरार से भीलवाड़ा की ओर विहार के समय उपस्थित श्रावक श्राविका को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने संकल्प और विकल्पों की विचारधारा वालो को दो नावो की सवारी बताते हुए कहा कि वे जीवन में कदापि सफलता प्राप्त नहीं कर सकते। राष्ट्र संत कमल मुनि ने कहा कि, जो व्यक्ति अस्थिर को स्थिर कर सम्बलन व मजबूती प्रदान करता है वह साक्षात ईश्वर के समान है। कमल मुनि ने गंगरार गांव में पक्षी विहार स्थल के निर्माण के साथ-साथ गोवंश के समर्थन एवं उनकी रक्षा के लिए प्रेरणा बाबत “कामधेनु सर्कल” के निर्माण की महती आवश्यकता जताते हुए उपस्थित श्रावक श्राविकाओं से आह्ववान किया, जिस पर सरपंच प्रतिनिधि बालकिशन शर्मा, अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय, जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष योगेश कुमार जागेटिया, साथ ही श्रावक श्राविकाओं ने अपनी सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी व स्थानीय श्री संघ ने राष्ट्र संत कमलमुनि से चातुर्मास गंगरार में कराने की भी विनती की। मिडिया प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, राजमल गोलेछा, सोनू आंचलिया, श्री संघ के मन्त्री सागरमल सुराणा, जैन समाज रेल्वे स्टेशन के मंत्री अशोक कुमार कोचिटा सहित कई ई श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।