Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने जाड़ावत देवरी – घाघसा, मिश्रों की पीपली – ठुकरावा की 1 करोड़ 97 लाख की 2 सड़को का शिलान्यास किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत देवरी – घाघसा में 90 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा यह डंबर सड़क का निर्माण होगा उक्त शिलान्यास कार्यक्रम राज्य मंत्री के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ तथा यूआईटी द्वारा स्वीकृत मिश्रो की पीपली – ठुकरावा में 97 लाख की सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अतिथियों में ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट सावा मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका पूर्व पंचायत समिति सदस्य बद्री लाल मेघवाल अध्यक्ष किसान मोर्चा शांतिलाल डाली इकाई अध्यक्ष लोकेश गुर्जर अध्यक्ष युवक संघ सुरेश शर्मा ओबीसी प्रकोष्ठ महामंत्री जमनालाल सेन पूर्वी अध्यक्ष चुनी लाल गाडरी वार्ड पंच कालूराम डांगी मंचासिन रहे।
राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा है की पिछले 4 वर्षो में देवरी पंचायत में 5 करोड़ के कार्य हुए है काग्रेस ने विकास में कोई कमी नहीं रखी कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी तो क्षेत्र का कायाकल्प होगा विकास के लिए नई नई योजना आएगी 75 साल में चित्तौड़गढ़ में 4 कॉलेज मिले जबकि वर्तमान में 4 सालों में हमने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को 8 कॉलेज इंस्टिट्यूट दिए है।
उक्त कार्यक्रम में यूआईटी अभियंता मीनाक्षी वाधवानी घोसुंडा मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत भदेसर मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास अमरपुरा सरपंच भरत धाकड़ अभयपुर सरपंच रघुवीर सिंह सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Don`t copy text!