वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षैत्र में विगत दो-तीन दिन पूर्व हुई बेमौसम बरसात व तेज हवा एवं आंधी से अफीम व गेहूं की फसलों को हुए नुकसान पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को पत्र लिखकर किसानों की गेहूं की फसल आडी पडने एवं अफीम का दूध धुलने से किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी वस्तुस्थिति देखकर सही आकलन करवाकर किसानो को राहत दिलाने की मांग की है।
मीडिया प्रभारी मनोज पारिक ने बताया कि विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कृषि मंत्री लाल चन्द कटारिया को लिखे पत्र में बताया कि किसान पहले ही ओलावृष्टि, आये दिन बिजली दरों में बढोतरी से परेशान है एवं अब बेमौसम बरसात व तेज हवा एवं आंधी से अफीम व गेहूं की फसलों को जो नुकसान हुआ है उससे किसानों की कमर टूट जायेगी आक्या ने किसानों को तुरन्त प्रभाव से सरकार द्वारा राहत प्रदान कराने की मांग की।