वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@स्नेहा व्यास।
चित्तौडग़ढ़।जिले में खेतों से अफीम के डोडे चोरी होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। देखा जा रहा है कि सीपीएस पद्धति के डोडे सबसे ज्यादा चोरी किए जा रहे हैं। ऐसा ही मामला एक सदर निंबाहेड़ा का सामने आया है। जहाँ टाई गांव में दो बदमाश खेत में घुसे और 590 डोडे तोड़कर ले जाने लगे। इसी दौरान खेत पर बनी झोपड़ी में बैठे खेत मालिक अनिल पाटीदार ने जब बदमाशों का पीछा किया तो चोर डोडे मौके पर छोड़कर भाग निकले।
इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कट्टों में रखे डोडो की गिनती की तो उसमें लगभग 590 डोडे रखे हुए थे। कट्टों में बिना चीरा लगाए हुए गीले डोडे थे, जिसे तस्कर चोरी कर कर ले जाने वाले थे। बता दें कि जिले में इस साल यह पांचवा मामला है। जहां किसानों के खेतों से डोडे चोरी करके ले जाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।