Invalid slider ID or alias.

अडानी मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर एसबीआई बैंक के बाहर राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में कांग्रेस का धरना 10 मार्च को।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।अडानी मामले को लेकर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के दोनो ब्लॉक का धरना कलेक्ट्री चौराहे स्थित कोर्ट भवन के पास सीएमएचओ ऑफिस के सामने एसबीआई बैंक के बाहर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में गुरुवार प्रातः 10 बजे दिया जाएगा।
केंद्र की भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अडानी के पक्ष में क्रोनी केपिटलिज्म की नीति के कारण गहरे आर्थिक संकट के समय भाजपा सरकार द्वारा देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई एलआईसी जैसी संस्थानों को निवेश करने को मजबूर कर रही है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीय की करोड़ो की बचत जोखिम में है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार उक्त मामले को लेकर राष्ट्रीयकृत बैंकों और एलआईसी के बाहर ब्लॉक स्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटीयो प्रदेश के सभी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया जायेगा इसी संदर्भ में दिनांक 10 मार्च को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित सीएमएचओ ऑफिस के सामने एसबीआई बैंक के बाहर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में धरना दिया जायेगा।
कार्यक्रम नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट, पीसीसी सदस्य प्रमोद सिसोदिया, संगठन महामंत्री करण सिंह सांखला, शहर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी, विक्रम जाट, सेंट्रल जोन अध्यक्ष रमेश नाथ योगी हेरिटेज जोन अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल विजयपुर मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह भाटी पांडोली मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल साउथ जोन अध्यक्ष विजय चौहान बस्सी मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी भदेसर मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास चंदेरिया मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी घोसुंडा मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत अरनियापंथ मंडल अध्यक्ष कालूलाल जाट सावा मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका सहित नगर परिषद पार्षदगण, सरपंचगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण कांग्रेस के समस्त प्रत्याशीगण जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पंचायत अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष सहित कांग्रेसजनों को आमंत्रित किया गया है।

Don`t copy text!