वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।सर्वेश्वर मंदिर में धूलंडी के अवसर पर दिन भर खूब गुलाल उड़ी।
मंंदिर समिति के संरक्षक लक्ष्मी नारायण डाड़ ने बताया कि श्री लड्डू गोपाल की प्रतिमा की विशेष फागोत्सव की झांकी सजाई गई। सैकड़ों भक्तों ने लाड़ले ठाकुर जी पर पुष्प वर्षा कर तथा रंगबिरंगी गुलाल से होली खेलाई। पुजारी हीरालाल वैष्णव ने प्रसाद वितरण किया।पिचकारी व गुलाल से सजी पिछवाई दर्शनीय थी। मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद लढ़ा ने सभी देशवासियों की खुशहाली के लिये सर्वेश्वर भगवान से होली की मंगलकामना की। जानकीलाल सोनी, ओमप्रकाश काबरा, गोपालकृष्ण मंडोवरा, रमेशचंद्र सोनी, देवेन्द्र अरोड़ा, नीरज चौहान, प्रहलाद काबरा, राजमल डांगी, गिरिराज काबरा, नंदलाल अहीर आदि का होलीकोत्सव मनाने में सहयोग रहा। आशा सोनी, सुशीला डाड़, रूकमण सोनी, प्रियंका, सुरभि काबरा, संध्या काबरा, द्रोपदी सोनी, मधु कोठारी आदि महिलाओं ने होली भजन गाकर रंगोत्सव पर ठाकुर जी की नजर उतारी।