Invalid slider ID or alias.

बादल बना सरताज,विराट उपविजेता श्री गंगेश्वर महादेव मेला अश्व प्रतियोगिता संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।बंबोरी@ श्री किशन जनवा।

बम्बोरी।छोटी सादड़ी उपखंड के बंबोरी रघुनाथपुरा स्थित श्री गंगेश्वर महादेव के तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन घोड़ों की प्रतियोगिता में आयोजित करवाई गई। जिसमें कार्यक्रम संयोजक गोविंद गुर्जर ने बताया कि 51अश्व ने हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें अदतं, स्टेलियन, सुंदरता और नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जीतू भाई मेनार का बादल घोड़ा रहा।द्वितीय स्थान पर हेमराज धारता से विराट घोड़ा रहा। तृतीय स्थान पर शंभू लाल जाट निकुंभ सूरज रहा, चौथे स्थान पर किशन जाट निकम का तेजल रहा। इसी प्रकार अनंत घोड़ा में मांगीलाल गुर्जर सारंगपुरा से सूर्य देव प्रथम रहा। इसी प्रकार मारवाड़ी स्टाइल इन में जाकिर हुसैन बजरंगगढ़ का टीपू घोड़ा रहा। दूसरे स्थान पर शंकर अहीर का घोड़ा चेतक रहा। इसी प्रकार स्टालिन घोड़े में अर्जुन पंडित नीमच से राजवीर प्रथम स्थान पर रहा। हेमराज आहिर का विराट दूसरे स्थान पर रहा।तीसरे स्थान पर देवीलाल शर्मा अरनेड सम्राट रहा। अश्व प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कमेटी के उपाध्यक्ष पटेल लक्ष्मीनारायण जणवा, कमेटी प्रवक्ता किशन जनवा, कार्यक्रम संयोजक गोविंद गुर्जर ने विजेताओं उप विजेताओं को साफा बंधवा कर प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर अश्व प्रेमियों का स्वागत किया।

Don`t copy text!