वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के तहत हितधारकों के साथ परिचर्चा शुक्रवार को नगर पालिका निंबाहेड़ा के बैठक कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष परवेज अहमद, विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सौरभ जिंदल रहे। इनके अलावा बैठक में 70 से अधिक जनप्रतिनिधियों, सहयोगी विभाग के अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई।
परिचर्चा कार्यक्रम में आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता मनीष अरोड़ा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत कर परियोजना स्वरूप की संक्षिप्त जानकारी देकर शुरुआत की। परिचर्चा कार्यक्रम में संवेदक फार्म खिलाड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के घमेन्द्र सिंह ने पावर पोईन्ट प्रजन्टेशन के माध्यम से परियोजना के तहत निम्बाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों के स्वरूप और प्रगति पर जोन एवं डीएमए के अनुसार प्रस्तावित पेयजल कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने परियोजना कार्य का वार्ड वार विवरण कनेक्शन की प्रक्रिया एवं जल सप्लाई के बारे में चर्चा करते हुए सुझाव दिया योजना की शुरुआत जल्दी से जल्दी करें ताकि आमजन को लाभ मिल सके। नगर पालिका पार्षद रवी सोनी एवं अन्य ने शहर की सभी कॉलोनियों को जलापूर्ति कार्य में शामिल करने का सुझाव दिया।
कैंप जयपुर से जेण्डर विशेषज्ञ चिरजी लाल चन्देल ने परिचर्चा कार्यक्रम में परियोजना के विभिन्न घटकों जैसे जेण्डर समानता, सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता, विकास कार्यो में जनप्रतिनिधियों की भूमिका व सहयोग, आई.ई.सी गतिविधियों और जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन व निर्मित सम्पतियों के रखरखाव के बारे में समझाया इसके साथ ही परियोजना में हितधारकों का सहयोग अति आवश्यक है इस हेतु परियोजना कार्यों में सहयोग की अपील की।
सीएमएससी के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजीव शर्मा ने परियोजना के तहत शहर में किये जाने कार्यों के दौरान स्ट्रीट वेंडरों की आजीविका का नुकसान न हो इस बात का विशेष ध्यान रखकर कार्य करने के बारे में जानकारी दी गई सीएमएसी जोधपुर से डॉ. महावीर सैनी ने पावर पोईन्ट प्रजन्टेशन के माध्यम से परियोजना से संबंधित पर्यावरण संरक्षण पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।
परिचर्चा कार्यक्रम के आयोजन में आरयूआईडीपी के सहायक अभियन्ता कैलाश सिंह, सहायक अभियन्ता खेमराज सिंह, जन स्वा. अभि. विभाग के सहायक अभियन्ता आर. एस. चाहर, नायब तहसीलदार दिव्येश कान्त परमार, सीएमएसी के एसीएमएस दिनेश कुमार पेडीवाल, सीएपीपी के सीएमई मनोज श्रीवास्तव एवं संवेदक फर्म खिलाड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. के निदेशक नारायण त्रिवेदी के साथ वार्ड पार्षदों ने सहभागिता निभाई।