राज्यमंत्री जाड़ावत के प्रयासों से 6 नए चिकित्सकों की नियुक्ति हुई, अब स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर रिक्त पदों पर 6 नए डॉक्टर की नियुक्ति हुई है।
राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने हाल ही में जयपुर प्रवास कर दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से विधानसभा क्षेत्र के रिक्त पदों पर डॉक्टर लगाने की अनुशंसा की थी जिस पर 2 मार्च को निदेशालय प्रमुख डॉक्टर रवि प्रकाश माथुर के हस्तारक्षित आदेश में यह आदेश जारी हुआ है।
उक्त आदेश में निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण सेवाएं राजस्थान जयपुर द्वारा चितौड़गढ़ दुर्ग पर डॉक्टर गिरिश्मा सुखवाल, भदेसर कन्नौज पीएचसी पर डॉक्टर प्रकाश चंद्र साहू, उद्पुरा पर डॉक्टर रोहित सिहारा, भदेसर सीएचसी पर डॉक्टर कुषार्ग खंडेलवाल, नेतावाल महाराज पीएचसी पर डॉक्टर मोहित राठौड़, अभयपुर पर डॉक्टर सचिन शर्मा, अरनिया पंथ मे डॉक्टर प्रियंका वर्मा की नियुक्ति हुई है।
उल्लेखनीय है की राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2022 23 के लिए आयोजित परीक्षा के पश्चात इन्हे चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के सीएचसी पीएचसी पर नियुक्ति प्रदान की गई है।