वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी निवासी विप्र फाउंडेशन के पूर्व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष, परशुराम सेना राष्ट्रीय मंत्री एवं हिंदुत्व के पैरोकार भगवा रक्षा दल के प्रदेश संयोजक प्रदीप उपाध्याय के कार्यालय पर हुई तोड़फोड़, पत्थरबाजी एवं धमकी को लेकर समस्त हिंदू सनातन समाज एवं ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है, प्रदीप उपाध्याय हिंदुत्व के पैरोकार और हिंदू समाज के जाने-माने नेता और राजनीति क्षेत्र की एक बड़ी हस्ती को जिस प्रकार से घर पहुंच कर गाली गलौज की गई धमकियां दी गई और भविष्य में मार डालने की धमकी दी इससे वह एवं उनका परिवार मानसिक दबाव में है, पुलिस प्रशासन आरोपियों को पकड़कर मामूली धाराओं में गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर देता है साथ ही इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उक्त निंबाहेड़ा, छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़ क्षेत्र में जिस प्रकार पूर्व में कई हत्याएं हुई हैं और अवैध हथियारों का नशीली दवाइयों का और नशे के तस्करों का गढ़ बन चुका है और यह सभी कुछ बिना राजनीतिक श्रय के संभव नहीं होता, सीमा पार मध्य प्रदेश से हत्यारों को अवैध हथियार पहुंचना और उनका उपयोग करना निंबाहेड़ा में आम बात है साथ ही निबाहेड़ा की राजनीति में अपने राजनीतिक विरोधियों को ठिकाने लगा देना यह पूर्व में भी कई बार निंबाहेड़ा में हुआ है इस सारे घटनाक्रम को देखते हुए संपूर्ण हिंदू व ब्राह्मण समाज हिंदू वीर प्रदीप उपाध्याय की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और भविष्य में उनके साथ कोई घटना ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उनके घर और कार्यालय पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था दी जाने की मांग की, इसी प्रकार इंदौर में जिस प्रकार एक शिक्षक प्रिंसिपल प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा इंदौर को पेट्रोल डालकर हत्या कर दी गई व हिंदू समाज के ऊपर एक बहुत बड़ा कलंक है कि हम अपने बच्चों को शिक्षकों के सम्मान के लिए शिक्षा नहीं देते जिस कारण से आज कॉलेज और स्कूलों में बच्चों को शिक्षकों के साथ अपने गुरुजनों के साथ बुरा व्यवहार करते देखा जा सकता है उसकी अंतिम परिणति इस घटना के रूप में हुई है इन सभी घटनाक्रम के विरोध में समस्त हिंदू सनातनी एवं ब्राह्मण समाज द्वारा आक्रोश एवं विरोध मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष शिरीष त्रिपाठी, परशुराम सेना जिला अध्यक्ष चिराग दाधीच , गुर्जरगौड़ समाज जिला अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, सुखवाल समाज जिला अध्यक्ष एवं विप्र फाउंडेशन नगर अध्यक्ष मनोज सुखवाल, वि फा प्रदेश कार्यकारिणी के सुरेश दाधीच योग गुरु, विप्र फाउंडेशन कार्यकारी जिलाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा, युवा जिलाध्यक्ष विकास शर्मा , गुर्जरगोड समाज प्रदेश महामंत्री ओम शर्मा दुर्ग, गुर्जर गौड़ समाज नगर महामंत्री भरत चाष्टा, वी फा जिला महामंत्री योगेश सारस्वत , वीसीसीआई अध्यक्ष अरविंद व्यास, नगर महामंत्री राकेश गिल , युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप बोहरा, गुर्जरगोड युवक संघ जिलाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा खुटिया, विप्र फा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंजू दाधीच , क्षेत्रीय अध्यक्ष अलका चतुर्वेदी , कमला गोड, सीमा शर्मा, विप्र सेना जिला महामंत्री व चोगांवड़ी उपसरपंच मनोज श्रोत्रिय, गुर्जरगोड युवक संघ के अंकित शर्मा धनेत, नरेश चतुर्वेदी दुर्ग, समाजसेवी प्रदीप जोशी, परशुराम सेना के ऋषि दाधीच, एवं गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, दाधीच ब्राह्मण महासभा, सारस्वत ब्राह्मण महासभा, गोड सनाढ्य ब्राह्मण महासभा, सुखवाल ब्राह्मण महासभा, सहित हिंदू संगठनों के सभी बंधु जिसमें हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर रोष प्रकट किया एवं चेतावनी दी हैं कि किसी भी हिंदू समाज एवं ब्राह्मण समाज के नेता को अगर क्षति पहुंची है तो हिंदू समाज इस क्षति को पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ अंतिम लड़ाई भी लड़ेगा।