चित्तौडग़ढ़- जिले के 5 स्कूल महात्मा गांधी में कनवर्ट, 30 के प्रस्ताव मांगे, नए सत्र में एकसाथ चलेंगे 77 स्कूल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चिताैड़गढ़।सरकार ने ग्रामीण क्षेत्राें के बच्चाें काे सरकारी स्कूलाें में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलाें काे महात्मा गांधी स्कूलाें में कनवर्ट किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में पांच सरकारी स्कूलाें काे महात्मा गांधी में बदलने के आदेश जारी हुए हैं। इसके अलावा 30 और सरकारी स्कूलाें काे महात्मा गांधी में कनवर्ट करने के प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। सरकार ने हाल ही में प्रदेश के 167 सरकारी स्कूलाें काे महात्मा गांधी में कनवर्ट किया हैं। इसमें चित्ताैड़गढ़ जिले के पांच स्कूल क्रमश: राबाउमावि पारसाेली, राबाउप्रावि बूढ़, राबाउप्रावि धमाना, राबाउप्रावि बाड़ी व राबाउप्रावि बिछाेर काे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में कनवर्ट किया गया हैं। यह सीएम की बजट घाेषणा 2021-22 की बजट घाेषणा की पालना में किया गया हैं। इसके अलावा जिले में 30 और सरकारी स्कूलाें काे महात्मा गांधी स्कूलाें में बदलने की तैयारी हैं। एडीसीपी प्रमाेद कुमार दशाेरा ने बताया कि 30 नए स्कूलाें के लिए प्रस्ताव मंगवाने के लिए जिले के 11 सीबीईओ काे निर्देश जारी कर दिए हैं।