Invalid slider ID or alias.

अटल भूजल योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रैली व चित्रकला प्रगतियोगिता में भाग लिया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चितौडगढ। अटल भूजल योजना के तहत ग्राम पंचायत- सावा, सामरी, गिलूण्ड, चिकसी में दिनांक 24 व 25 फ़रवरी को भूजल विभाग – चितौडगढ एंव सर्व मंगल विकास संस्थान चितौडगढ के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अटल भूजल को लेकर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को जल बचाव एंव जल महत्व व गिरते भूजल स्तर सबको कर्त्तव्य निभाना है, गिरता भूजल स्तर बचाना है, जल ही जीवन है, जल है अमृत की धारा जल ही जीवन का सहारा, जैसे नारों के साथ संदेश देते हुए गांव के प्रमुख मार्गों में होते हुए रैली निकाली गई।
रैली के पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने जल बचाव, व जल संरक्षण एंव पुनर्भरण संरचनाऐं, छत से प्राप्त वर्षा जल द्वारा भूजल पुनर्भरण एंव ग्रामीण जलाशयों में रिचार्ज पोईंट द्वारा भूजल पुनर्भरण से संबधित चित्र बनाकर जल के महत्व का संदेश देने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को विभाग द्वारा ईनाम व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही चौपाल कार्यक्रम आयोजन किया गया। बारिश के पानी को इकटठा करना एंव जल संरक्षण एंव पुनर्भरण संरचनाएं, छत से प्राप्त वर्षा जल द्वारा भूजल पुनर्भरण एंव ग्रामीण जलाशयों में रिचार्ज पोईंट द्वारा भूजल पुनर्भरण होनी चाहिए। जिससे गिरता भूजल स्तर बढ सके। सरकार की संचालित योजना में ग्रामीण सहभागिता से हम ग्राम पंचायत का विकास कर सकते। ग्रामीणों के साथ मिलकर जानकारी दी गई।
संस्थान से बाबु भासकर, श्रीकांत सिंह, दिलखुश खटीक, कैलाश खटीक विद्यालय परिवार से अध्यापक गण सहित विद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Don`t copy text!