वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अटल भूजल योजना के तहत ग्राम पंचायत तुम्बडिया के पुरोहितों का सांवता, व नेतावल महाराज के राजस्व गांव में भूजल विभाग चितौडगढ एंव अर्पण सेवा संस्थान जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम जल सुरक्षा योजना तैयार करने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें में ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। अटल भूजल एंव भूजल विभाग के अधिकारीओं व संस्थान के प्रतिनिधी द्वारा बताया गया कि गिरते भूजल स्तर को सरकारी योजनाओं के माध्यम से या जन भागीदारी से जल का अधिक दोहन को रोका जा सकता है। जन सहभागिता द्वारा भूजल प्रबंधन को मजबूत करना चाहिए, जन भागीदारी से हर पंचायत के लिए जल सुरक्षा योजना तैसार करना होगा, महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चत होनी चाहिए, साथ ही किसान वर्ग को कम पानी वाली फसलों को बढावा दिया जाना चाहिए, व जैविक खेती भी करनी चाहिए।
बारिश के पानी को इकटठा करना एंव जल संरक्षण एंव पुनर्भरण संरचनाएं छत से प्राप्त वर्षा जल द्वारा भूजल पुनर्भरण एंव ग्रामीण जलाशयों में रिचार्ज पोईंट द्वारा भूजल पुनर्भरण होनी चाहिए। जिससे गिरता भूजल स्तर बढ सके। सरकार की संचालित योजना में ग्रामीण सहभागिता से हम ग्राम पंचायत का विकास कर सकते है ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी रामप्रसाद पुरोहित और ग्राम विकास अधिकारी सावित्री ओझा, स्थानीय विद्यालय के अध्यापक गण व ग्रामीण मौजुद उपस्थित थे। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों द्वारा सभी को धन्यवाद दिया।