15 दिवसीय व्यक्तिगत संपर्क शिविर का हुआ समापन। विद्यार्थियों ने विद्यालय में कम्प्यूटर सेट भेंट किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा आयोजित15 दिवसीय व्यक्तिगत संपर्क शिविर का समापन विद्यालय प्रभारी मिट्ठू लाल लोढ़ा की अध्यक्षता एवम राजेंद्र कुमार खटीक वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी कैलाश चंद्र गवारिया ने बताया कि इस वर्ष पंजीकृत कक्षा 10 एवम कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवम विषय विशेषज्ञों द्वारा उनकी कठिनाइयों का समाधान किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी विषयाध्यापक शमा खान, मधु गुगलिया, स्वीटी सोलंकी, अनिता, सुनीता शर्मा, पुष्पा बांगड़, शबनम खान , मीना राठौड़, चतर सिंह राजपूत, अभिषेक गिरी गोस्वामी, सहायक प्रभारी जहांआरा बानू महिपाल सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अनिल कुमार कोठारी ने किया।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों की तरफ से विद्यालय में एक कम्प्यूटर सेट भेंट किया गया।