भूमाफिया और राजनेताओ का टारगेट बना बानसेन का रतन गाडरी, बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने पहुचे अधिकारी, ग्रामीणों ने किया विरोध।
वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री नरेन्द्र सेठिया।
भदेसर। उपखण्ड के बानसेन गांव में प्रशासन ने एक ही व्यक्ति को टारगेट बना कर उसकी जमीन से कब्जा हटाने के लिए बिना नोटिस दिए ही कब्जा हटाने अधिकारी जा पहुचे, जबकि और भी कई जगह अतिक्रमण है जिस पर प्रशासन की कोई रुचि नहीं है।
भदेसर तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा बानसेन कस्बे में एक व्यक्ति का बिलानाम जमीन से कब्जा हटाने के लिए बिना नोटिस दिए ही कब्जा हटाने जा पहुचे। जहां पर बानसेन सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह शक्तावत, पंचायत समिति सदस्य उदयलाल खटीक सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। परंतु प्रशासन के द्वारा रतन लाल गाडरी के हाथों ही कब्जा शुदा भूमि से तारबंदी खुलवाई गई।
इधर रतनलाल गाडरी का कहना है कि बिलानाम जमीन आराजी नंबर 500 पर पिताजी के समय से 50 वर्षों से इस जमीन पर खेती कर रहा हूँ एवं 91 की कार्यवाही के तहत सन 2014 से पेनल्टी की रकम प्रतिवर्ष उप तहसील भादसोडा़ पर जमा कराई जा रही है। जिस आधार पर तत्कालिक उपखंड अधिकारी भदेसर के द्वारा 28 मार्च 2022 को खातेदारी में दर्ज की घोषणा कर दी गई। फिर बाद में राजनीतिक दबाव के कारण 20 जुलाई 2022 को पुनः उसी अधिकारी के द्वारा खातेदारी हटाकर बिलानाम कर दिया गया। रतनलाल गाड़री का कहना है कि प्रभावशाली भूमाफियाओ के द्वारा स्थानीय और चितौडगढ के राजनेताओं का सहारा लेते हुए प्रशासन पर दबाव बनाकर यहां से मुझे हटाकर दूसरों को काबीज करने की मंशा से अतिक्रमण हटाया। जो सरासर मेरे साथ अन्याय है। बल्कि भदेसर क्षेत्र में कई जगह कब्जे हो रखें एवं आसपास की जमीनों पर खसरा नंबर 525 खसरा नंबर 506 सहित कई अन्य पर भी अतिक्रमण होने के बावजूद प्रशासन का उसमें कोई रुचि नहीं है। साथ ही 91 प्रकरण मामलें में खातेदारी को लेकर के इसका प्रकरण आर डबल ए चित्तौड़गढ़ एवं हाईकोर्ट जोधपुर में भी प्रक्रिया विचाराधीन है।
कब्जा हटाने पहुंची टीम में तहसीलदार भदेसर गुणवंत लाल माली, गिरदावर विनोद कुमार कांठेड़ एंव रेवेन्यू विभाग के आला अधिकारी भदेसर पुलिस सहित प्रशासन मौके पर उपस्थित था। जबकि गिरदावर विनोद कुमार कांठेर का डेढ़ माह पूर्व स्थानांतरण हो चुका है फिर भी प्रशासन एवं राजनेता ने रिलीव नहीं किया और अपने शुभचिंतकों को फायदा पहुंचाने के लिए यही रोका हुआ है
वही भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली का कहना है कि जिला कलेक्टर के कहने पर अतिक्रमण हटाया गया।