Invalid slider ID or alias.

आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोदा पर टी.बी. एवं सिलिकोसिस कैंप का आयोजन।

 

वीरधरा।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोदा पर जिला क्षय निवारण केंद्र, चित्तौड़गढ़ एवं खान एवं भू-विज्ञान विभाग, निम्बाहेड़ा के सानिध्य में टी.बी. एवं सिलिकोसिस कैंप का आयोजन किया गया।
सहायक खनि अभियंता दिलीप कुमार सुथार ने बताया कि शिविर में खनन क्षेत्र जे.के. सीमेंट, लाफार्ज सीमेंट, अरनिया जोशी भावलिया के खनन पट्टों/क्वारी क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों का परीक्षण किया गया। शिविर में 186 श्रमिकों की जांच की गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोदा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम जैन, टी.बी. यूनिट निंबाहेड़ा के एस.टी.सी. मुकेश राठौड़, लैब टेक्नीशियन कल्पना बायले, एमएन राजकुमार शर्मा, एमएन श्यामा कमाली, सी.एच. ओ. शौकीन रेगर, सी.एच.ओ. राकेश, एल.ए. उदय लाल गायरी का सराहनीय योगदान रहा। श्रमिकों की जांच में स्फूटम के लिए 186 श्रमिकों का बलगम लिया गया, 35 श्रमिकों को एक्स-रे के लिए रेफर किया गया।
जांच के दौरान खान विभाग निंबाहेड़ा के खनि कार्य निदेशक जसवंत सिंह चुंडावत तथा श्रीमती अंजना व्यास उपस्थित रहे।

Don`t copy text!