Invalid slider ID or alias.

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन युवा शाखा जिलाध्यक्ष हेमंत डांगी ने जिला इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा की।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आईएम सेठिया, संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल, जिला महासभा जिलाध्यक्ष सुनील जागेटिया, जिला महामंत्री नितेश सेठिया, युवा शाखा प्रदेश अध्यक्ष जेडी माहेश्वरी, प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र बाघमार कपासन, प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल बेगूं की संयुक्त सहमति से जिलाध्यक्ष हेमंत डांगी ने जिला वैश्य फेडरेशन की युवा शाखा की जिला कार्यकारिणी घोषित की।
जिला महामंत्री निलेश बल्दवा ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष लव पोखरना राशमी, विनोद पितलिया बड़ीसादड़ी, निलेश चेचानी बेगूं, चंदन जैन चित्तौड़गढ़, मुकेश सिरोया कपासन, श्याम सुंदर मुंदडा निंबाहेड़ा, अंकित गट्टानी, आकाश नाहर चित्तौड़गढ़, जिलामंत्री रजनीश विजयवर्गीय चित्तौड़गढ़, ललित पोखरना चित्तौड़गढ़, प्रहलाद डाड़ चित्तौड़गढ़, देवेंद्र सोमानी कपासन, अभिषेक पोरवाल निकुंभ, पवन दक बेगूं, कोषाध्यक्ष मुकेश मालू बांसी, सांस्कृतिक मंत्री कमल अग्रवाल, अखिलेश बसेर, मनीष बांगड़ चित्तौड़गढ़, विधि सलाहकार एडवोकेट दिलीप तोतला, एडवोकेट रत्नेश बोहरा चित्तौड़गढ़, एडवोकेट हर्षद डूंगरवाल निम्बाहेड़ा, एडवोकेट भरत लड्ढा बानसेन, आईटी प्रभारी नितेश लड्ढा चित्तौड़गढ़, संयुक्त मंत्री सत्यनारायण विजयवर्गीय, अंकित सुराणा, नीरज लड्ढा चित्तौड़गढ़ को बनाया गया।
जिलाध्यक्ष डांगी ने बताया कि वैश्य फेडरेशन की युवा शाखा द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान के साथ सामाजिक, व्यापारिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से मजबूत करने हेतु कार्य योजना बनाकर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कार्यकारिणी का विस्तार, तहसील इकाई कार्यकारिणी की शीघ्र घोषणा की जाएगी।
स्वागत अभिनंदन किया
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के चित्तौड़गढ़ आगमन पर गुरुवार सायं इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में वैश्य फेडरेशन जिला महासभा जिलाध्यक्ष सुनील जागेटिया, जिला महामंत्री नितेश सेठिया, युवा शाखा के जिलाध्यक्ष हेमंत डांगी, जिला महामंत्री निलेश बल्दवा, विनोद पितलिया, निलेश चेचानी, राहुल मेहता, आकाश नाहर, नीरज लढ्ढा आदि कई पदाधिकारियों द्वारा वैश्य समाज के केंद्रीय मंत्री का मेवाड़ी पगड़ी पहना, उपारना ओढ़ा, पुष्पगुच्छ के साथ विजय स्तम्भ प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

Don`t copy text!