Invalid slider ID or alias.

मेघपूरा चौकी परिसर के कमरे से जहरीले रसैल वाईपर को वन्य कर्मियों ने किया रेसक्यू।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री मुकेश जोशी।

चित्तौडग़ढ़। वनपाल विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब सफाई कर्मचारी राकेश मेघपूरा चौकी परिसर में सफाई कर रहा था तो उसको एक कमरे मे रसैल वाईपर दिखाई दिया, उसने वनकर्मियों को इसकी सूचना दी, जिसपर वनकर्मी अपने बचाव दल के औजार लेकर उसको रेस्क्यू करने मोके पर पहुचे, और कुछ ही मिनटों में इस खतरनाक रसैल वाईपर को रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छुड़वाया गया, तब जाकर सभी ने राहत कि सांस ली।

Don`t copy text!