Invalid slider ID or alias.

तेल घाणी बोर्ड स्थापना की मांग के समर्थन में विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।


चित्तौड़गढ़। समस्त तेली साहू समाज की राज्य सरकार से तेल घाणी बोर्ड स्थापना की मांग का स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा समर्थन किया गया तथा सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर छत्तीसगढ़, आन्ध्रप्रदेश आदि राज्यों की तरह ही राजस्थान में भी तेल घाणी बोर्ड की स्थापना कर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के जीवन स्तर एवं व्यवसाय में सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू के अनुसार तेली समाज पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आता है जिनका मुख्य रोजगार तेल घाणी है। इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में 22.05 प्रतिशत एवं राजस्थान में 12 प्रतिशत तेली समाज निवासरत है। बोर्ड स्थापना से इस लघु उद्योग व्यवसाय को सम्बल मिलेगा महंगे कर्ज से मुक्ति होकर जीवन स्तर में सुधार होगा।

Don`t copy text!