वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।ग्राम पंचायत सुरपुर में जनता जल योजना के तहत् हो रही जलापूर्ति में पूरी तरह से पाइप लाइन लीकेज हो चुकी है। जिससे उपभोक्ताओं तक जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। साथ ही लीकेज जलापूर्ति से नालियों में लगातार पानी बहता रहता है। ग्राम वासियों ने अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग को पत्र लिखकर पाइप लाइन सुधारने की अपील की। साथ ही ग्राम तरनावों का खेड़ा में लंबे समय से जनता पेयजल के लिए त्रस्त है। पुर्व में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष एवम् पूर्व सांसद गिरिजा व्यास द्वारा जनता को दी गई जल की सौगात भी पाइप लाइन तक ही सिमटी रह गई। ग्राम में सभी क्षेत्र के ट्यूब वेलमोटर पूरे तरह से खराब पड़े हैं। श्मशान भूमि की ट्यूब वेल लंबे समय से खराब पड़ी है तो वहीं बस स्टैंड पर लगी ट्यूब वेल मोटर भी लंबे समय से खराब पड़ी। जनता एवम् मवेशी जल के लिए त्रस्त है। साथ ही जनता तरनावो का खेड़ा फील्ड में निर्माणधीन सामुदायिक कुएं के जल की राह जो रही है वार्ड पंच कमलेश खटीक, रूप लाल गाडरी, दिनेश चन्द्र, भैरू लाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष छोगा लाल गाडरी, मदन लाल गाडरी, गोपाल जाट, श्रवण कुमार शर्मा, पिंटू रैगर, संपत सुथार, सहित कई गणमान्य नागरिक महानुभावों ने प्रशासन से जलापूर्ति की व्यवस्था सुधारने की मांग की है।