वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी ब्राह्मण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19 फरवरी को उदयपुर के चित्तौड़गढ़ रोड स्थित कृष्णराज होटल में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके वैष्णव ने कहा कि राजस्थान में करीब 22लाख वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज के मतदाता है और यह करीब 20 से 25 विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं इसके बावजूद भी राजनीतिक पार्टियां उनकी अनदेखी कर रही है इसके लिए आगामी विधानसभा चुनाव में वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज को राजनीतिक पार्टियां अपना प्रतिनिधि बनाए अन्यथा समाज राजनीतिक पार्टियों का बहिष्कार करेगा। वर्तमान में राजस्थान में वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज के करीब 300 सरपंच और 200 से अधिक पार्षद है जो जनता में व्यापक अपना जनाधार रखते हैं। बैठक में वैष्णव बैरागी ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय संगठन महासचिव गुजरात के चंदू भाई साधु, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के वैष्णव, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गोपाल वैष्णव अहमदाबाद, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गणेश वैष्णव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीआर वैष्णव सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी वैष्णव ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वैष्णव ने दी।