वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के व्याख्याता धन्नाराम जुणावा को एम डी एस यूनिवर्सिटी अजमेर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र और उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष मे विद्यालय परिवार की ओर से गोल्ड मेडलिस्ट धन्नाराम जुणावा का गुरुवार को मकराना पहुंचने पर समारोह पूर्वक सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी ने कहा कि अध्ययन एक सतत प्रक्रिया है। हमे स्वाध्याय करते हुए अपने ज्ञान को गहरा और व्यापक बनाना है। व्याख्याता धन्नाराम ने राजस्थानी विषय मे गोल्ड मेडल हासिल कर मकराना ब्लॉक का नाम रोशन किया है। समारोह को व्याख्याता रामनिवास किरडोलिया, नवरत्न देव व अब्दुल रऊफ ने भी संबोधित किया।
इस दौरान व्याख्याता महेश चन्द्र सोनी, मेवाराम, हंसराज, गिरधारी परिहार, डी पी व्यास, धन्नाराम मेघवाल, अब्दुल गफ्फार, पोखर मल यादव, शाहरुख अली, हीराराम सोहू, रामेश्वर लाल डूडी, दशरथ गौड, कैलाशचन्द विश्नोई, सरोज कुमारी, परसाराम गावडिया, सुशील बाज्या, आनन्द कंवर, दिलीप सैनी सहित अनेक जन उपस्थित थे।