Invalid slider ID or alias.

डूंगला-उपखंड क्षेत्र में आधार कार्ड में अपडेशन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंचायत समिति डूंगला नें केंद्रों की की सूची जारी।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला।सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग शाखा डूंगला ने आधार कार्ड में अपडेशन के लिए आधार केंद्र की सूची जारी की।
जानकारी में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के नोडल अधिकारी मोहन लाल तेली द्वारा बताया गया कि आधार केन्द्रों पर आधार से संबंधित दस्तावेज अद्यतन केम्प आयोजन संयुक्त निदेशक एवं सचिव, जिला आधार नामांकन समिति जिला चित्तौड़गढ़ के आदेश क्रमांक के
9170 दिनांक 10.02.2023 के क्रम में आमजन को आधार से सम्बन्धित आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए डॉक्यूमेंट अद्यतन का कार्य पूर्ण करने हेतु ब्लॉक डूंगला के 6 आधार केन्द्रों पर अलग-अलग दिनांक में दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें अधिक से अधिक नागरिक कैम्प में भाग ले कर अपने आधार कार्ड में अद्यतन कराये। कैंप के आयोजन ग्राम पंचायत डूंगला में 27 व 28 फरवरी 2023 को राकेश प्रजापत देखेंगे। ग्राम पंचायत फलोदड़ा मे 23 व 24 फरवरी 2023 नरेंद्र कुमार आंजना आधार को अद्यतन करेंगे। पंचायत समिति डूंगला में 20 व 21 फरवरी 2023 को शत्रुघ्न खारोल कार्य करेंगे। ग्राम पंचायत किशन करेरी में 20 व 21 फरवरी को 2023 को दिलीप तिवारी आधार कार्ड अद्यतन करेंगे। ग्राम पंचायत नेगड़िया में 22 व 23 फरवरी 2023 को लोकेश शर्मा देखेंगे। ग्राम पंचायत लोठियाना 23 व 24 फरवरी 2023 को शंकरलाल नायक आधार कार्ड में अद्यतन करेंगे।

Don`t copy text!