वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री कालूराम कुमावत
चित्तौड़गढ़।भीलवाड़ा हाईवे पर नरपत की खेड़ी और अजोलिया का खेड़ा के बीच में एक ट्रैवल बस पलटी खा गई। यह बस वाराणसी से सूरत होते हुए भीलवाड़ा, विजयनगर होकर अजमेर तक जाने वाली थी।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगी थी, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। अचानक बस के पलटने से उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार निकल पड़ी। पीछे से आ रही अन्य गाड़ियों ने भी एकदम से ब्रेक लगाया। लोगों ने उतरकर बस से यात्रियों को बाहर निकाला और मौके पर एंबुलेंस को भी बुलाया। कुछ यात्रियों को गंगरार ले जाया गया तो कुछ यात्रियों को सीधे चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल लाया गया। सूचना मिलने पर गंगरार थाना अधिकारी शिवलाल मीणा, चंदेरिया थाना अधिकारी कैलाश चंद्र खटीक मय जाब्ता पहुंचे। गंगरार पुलिस की एक टीम चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल और एक टीम गंगरार हॉस्पिटल भी पहुंची।
बस मे सवार यात्री नासिक निवासी हेमराज पूरी ने बताया कि वह लोग नासिक से एक बस में सवार होकर चित्तौड़गढ़ हाईवे तक पहुंचे ही थे कि आरटीओ के अधिकारियों ने बस को रुकवा कर डाक्यूमेंट्स चेक किए। डाक्यूमेंट्स पूरे नहीं होने पर बस को आरटीओ ऑफिस रोक लिया गया और सभी यात्रियों को अजमेर तक जाने वाली एक अन्य ट्रेवल बस में बैठा दिया। लगभग 10 मिनट बाद ही इस बस का एक्सीडेंट हो गया। वही एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि वह
भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहे थे कि अचानक रास्ते में बस को पलटी हुए देखा। वहां से चीख-पुकार की आवाज सुनी तो मौके पर गए और यात्रियों को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लगा जाम- हाईवे पर हादसा होने के कारण आसपास गाड़ियों की लाइन लग गई। जाम की स्थिति देख गंगरार और चंदेरिया पुलिस ने मिलकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया और उसे वनवे किया। मौके पर क्रेन को मंगवाया गया, जिससे बस को सीधा किया जा सका। ताकि रास्ता सुचारू हो सके। पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में महिलाओं और बच्चों सहित नौ यात्रियों को लाया गया। लेकिन इनमें से कई जने अपना उपचार कर निकल गए। दो गंभीर घायल भी अपनी सुविधा से भीलवाड़ा इलाज के लिए चले गए हैं।