Invalid slider ID or alias.

नागौर/मकराना-गौ माता की पूजा कर, गौ आलिंगन दिवस मनाया।

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।


मकराना।युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में जयशिव चौक व मंगलाना रोड़ पर स्थिति पीड़ित गौवंश सेवा केन्द्र पर समिति के संरक्षक ठाकुर मोहनसिंह चौहान के नेतृत्व में 14 फरवरी को गौमाता की पूजा अर्चना कर गौ आलिंगन दिवस मनाया गया। समिति के संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत) ने बताया कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने भारत पर बढ़ते पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव और गाय के भारतीय अर्थव्यवस्था और ग्रामीण जीवन में महत्व को देखते हुए 14 फरवरी को गौ आलिंगन दिवस के रूप में मनाने की अपील की थी। जिसको देखते हुए 14 फरवरी को समिति द्वारा गौ आलिंगन दिवस मनाया गया।

इस मौके पर समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, संस्थापक पूरणमल कुमावत, अंकित तँवर, अध्यक्ष मनीष सांखला, सचिव प्रवीण चौहन, देवेन्द्र सिंह गुणावती, श्याम सिंह गुणावती, रवि प्रजापत मंगलाना, आकाश चौहन, विजय विष्नोई, सतवीर सिंह राठौड़, पशुधन सहायक मुकेश बोरावड़, दीनदयाल आलड़िया, दीपाराम मेघवाल, अजय कुमार, बालचन्द गुर्जर, छात्र नेता मुकुल प्रजापत, मनीष कुमार धांधल, महेश कुमावत, बृजेश सैनी, मोनू सांखला, हर्षित सोनी, तेजवीर जागिड़ सहित अन्य मौजूद थे।

Don`t copy text!