वीरधरा न्यूज़।जाशमा @अशोक शर्मा।
भूपालसागर।जनधार प्रमाणीकरण कार्य में शीतलता प्रदान करने को लेकर भूपालसागर उपखंड अधिकारी अमितामान एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत को शिक्षक संघ ने मंगलवार को दिया ज्ञापन।
ज्ञापन में बताया कि डीबीटी हेतु जनाधार प्रमाणीकरण कार्य शिक्षकों से करवाया जा रहा है। जबकि जनाधार बनाने एवं उसे अग्रेषित करने का कार्य ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य विभागों से जुड़ा हुआ है। अधिकांश अभिभावक आजीविका के लिए अन्य यंत्र बाहर रह रहे हैं तथा उनके आधार भी नहीं बने हुए हैं शिक्षकों द्वारा बार-बार संपर्क करने से शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है एवं उच्च अधिकारी शिक्षकों को नोटिस दिए जा रहे हैं। उक्त कार्य हेतु सभी विभागों की सेवाएं ले जाकर शीतलता प्रदान करने की मांग की।
इस अवसर पर शिक्षक संघ उपशाखा भूपालसागर के मंत्री महेश शर्मा, प्रदीप मीणा ,सुमेर सैनी, मनीष ,सैनी निंबाराम आदि शिक्षक उपस्थित थे।