वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ की तरफ से युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जैन धर्मशाला परिसर में पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने बताया कि पूरे जिले से आए सभी प्रतिभागियों को हर क्षेत्र में अपने भाग्य को आजमाना चाहिए तथा स्किल के डेवलपमेंट हेतु हमें लगातार सकारात्मक सोच रखनी होगी और समाज में सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हुए सभी को साथ लेकर चलने की कला ही नेतृत्व क्षमता होती है। युवाओं को खुली आंखों से सपने देखते हुए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने आप को सिद्ध करना है तथा पढ़ाई लिखाई में अव्वल आने के साथ-साथ स्वरोजगार के कार्यों में भी हर युवा को आगे आना चाहिए ताकि देश और विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व विकसित करना है।
वक्ता के रूप में डॉ प्रहलाद शर्मा बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा जैसी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए एक सुनिश्चित रणनीति बनानी होती है जिसके तहत कला वर्ग की मुख्य विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन के साथ-साथ मानसिक दक्षता और आधारभूत गणित का अध्ययन करके इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की जा सकती है लेकिन परीक्षा की पद्धति के अनुसार नेगेटिव मार्किंग कम से कम हो, का विशेष ध्यान रखते हुए हुए प्री परीक्षा को पास किया जा सकता है। उसके बाद में मुख्य परीक्षा में उत्तर लेखन शैली का परीक्षण होता है एवं साक्षात्कार में विषयगत ज्ञान और संप्रेषण के द्वारा सफलता प्राप्त की जा सकती है।
वक्ता के रूप में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जीवन में साहस और आत्मविश्वास के द्वारा कठिन से कठिन कार्यों को भी सरल बनाकर के जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है क्योंकि किसी भी कार्य को करने में असफलता और कठिनाइयां तो इनके चरण होते हैं लेकिन अंतिम सफलता इन्हीं स्टेप्स को पार करने के बाद प्राप्त होती है। युवा प्रेरक के रूप में उज्जवल दाधीच ने बताया कि युवाओं में ऊर्जा आत्मविश्वास एवं साहस होता है जिसके द्वारा समस्त कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन किया जा सकता है।
युवा जिला अधिकारी सुमित यादव ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जी 20 की थीम पर आधारित टी शर्ट का विमोचन करवाया तथा सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिकतम हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लेखाकार कुलदीप प्रजापत, श्वेता सामर गायत्री शर्मा प्रफुल्ल जायसवाल सोनू मेघवाल अनिल नाथ योगी गोपाल वैष्णव उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का संचालन पलक शर्मा ने किया।